बिहारशरीफ, मई 12 -- कार में की तोड़फोड़, दूल्हा-दुल्हन को भेज दिया दूसरी गाड़ी से नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव में हुआ हादसा फोटो: नगरनौसा मौत-नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव के पास कार को देखते लोग। नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भोभी गांव के पास सोमवार को दूल्हा-दुल्हन की कार ने एक बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने भाग रहे कार को पकड़ लिया। दूल्हा-दुल्हन को दूसरे वाहन से उनके घर भेज दिया। चालक को पकड़कर पीटा। कार में भी तोड़फोड़ की। हालांकि बाद में चालक भी ग्रामीणों की चंगुल से भाग निकला। मृतक पटना जिला के धनरुआ थाना क्षेत्र के वीर गांव निवासी मनीष कुमार का 3 वर्षीय पुत्र दिलराज कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए भोभी गांव आया हुआ था। सोमवार की सुबह लड़...