हरदोई, मई 30 -- बेनीगंज। दीननगर से चिंता खेड़ा कोतवाली बेनीगंज में दूल्हे की गाड़ी चलाकर बारात आए युवक से चिंता खेड़ा गांव के कुछ लोगों ने नशे में मारपीट की। गाली-गलौज कर सोने की चेन और साथ में आये युवक की हाय गायब कर दी। घटना की तहरीर दीननगर निवासी अपनी कार लेकर आए शिवा ने कोतवाली बेनीगंज में दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाच पड़ताल शुरू कर दी है। दीननगर निवासी शिवा ने बेनीगंज पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी कार मे दूल्हे को लेकर बेनीगंज के ग्राम चिंताखेड़ा मे आया हुआ था। द्वारचार पर आतिशबाजी दगने के दौरान कुछ चिंगारी ज़नातियों पर पड गयी। ज़नातियों में शामिल राजाराम, बबलू, विजय व धर्मेन्द्र ने दूल्हे के ड्राइवर शिवा को इसके लिए जिम्मेदार समझकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर मारपीट कर शिवा के गले में पड़ी सोने चैन छीन ली। मारपीट मे शिवा का...