लखनऊ, फरवरी 17 -- विभूतिखंड के उत्तराखंड भवन में शादी समारोह के बीच दूल्हे की कार का शीशा तोड़ कर चोरों ने लाखों के जेवर व नकदी पार कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जानकीपुरम सेक्टर-एच के रहने वाले शरद कुमार का सात फरवरी को विभूतिखंड के उत्तराखंड भवन में शादी समारोह चल रहा था। शरद ने बताया कि शादी समारोह के दौरान उनकी कार पार्किंग में खड़ी की गई थी। कार में जेवरात व नकदी रखी थी। जयमाल के बाद रात पौने 12 बजे भाई उत्कर्ष ने देखा कि कार के पीछे का शीशा टूटा है। जब उसने जांच की तो कार में रखा सामान गायब था। शरद के मुताबिक कार में दुल्हन के कीमती कपड़े, जेवर में दो सोने के हार, चार चूड़ियां, दो झुमके, मांग टीका, मंगलसूत्र, चेन, पायल आदि और उनके कपड़े व जेवर, डेढ़ लाख रुपये नकदी चोरी हो गए। घटना के बाद प...