छपरा, अप्रैल 29 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। दूल्हे के संग शादी और प्रेमी द्वारा अपहरण करने के दो दिनों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा में मंगलवार को एक नया मोड़ आया। बरामद दुल्हन ने कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराने के बाद न दूल्हे के साथ गयी और न प्रेमी के संग। दुल्हन ने अपने बाबुल के घर जाने की इच्छा जतायी जिसके बाद दुल्हन को उसके माता पिता के साथ भेज दिया गया। दुल्हन द्वारा दिए गए बयान में उसने अगवा करने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग की बात कही है। सहाजितपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ससना से अपहृत दुल्हन को छह घण्टे के भीतर बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरण में नामजद प्रेमी पुलिस की आने की भनक सुन सीवान में अपहृत युवती को छोड़ कर फरार हो गया था। चर्चा यह भी है कि प्रेमी ने सीवान के एक मंदिर में शादी भी रचाई है। हालांकि इसकी न तो आधिका...