इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- इटावा, संवाददाता। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर परशुपुरा के पास संजय पैलेस गेस्टहाउस में शादी समारोह के दौरान गरम खाना पर विवाद में दूल्हा सहित पांच बारातियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना में दूल्हे ने दुल्हन के मौसेरे साले पर कटार से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। शुक्रवार रात को शादी समारोह के दौरान भोजन वितरण को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में विवाद शुरू हुआ। गुस्साए दूल्हा और उसके रिश्तेदारों ने झगड़े को हिंसक रूप दे दिया। इस दौरान दूल्हे ने कमर में रखी कटार निकालकर मौसेरे साले पर वार कर दिया। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद अन्य गवाहों और घरातियों से पूछताछ की। जांच में यह भी पता चला कि दूल्हा और उसके पांच सहयो...