महाराजगंज, फरवरी 25 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे में तैयारियों के बीच बारात न आने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दूल्हे के न आने पर परिवार में कोहराम मच गया था और सदमें में दुल्हन व उसकी मां बीमार पड़ गई थीं। तबीयत सुधरने के बाद सोमवार को दुल्हन की मां ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूल्हा सहित चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। दुल्हन की मां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि शादी की तारीख तय होने के बाद दहेज की मांग की जाने लगी। किसी तरह इंतजाम कर तीन लाख रुपये नगद एवं सगुन का सामान करीब एक लाख रुपये का दिया गया था। रविवार को निकाह के लिए कस्बे के एक मैरेज हाल में बारात आनी थी, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी। खाने में करीब 3 ...