फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। हजरत दरगाह दूल्हा शाह के सालाना उर्स के दूसरे दिन जायरीनों की भीड़ उमड़ी। चादरपोशी और गुलपोशी का दौर चलता रहा। देर रात दरगाह पर कब्बाली की महफिल सजी। सूफियाना कलामों को पेश कर कब्बालों ने समां बांधा। गुरुवार को बंगशपुरा स्थित हजरत दरगाह दूल्हा शाह पर दोपहर के समय दरगाह को गुश्ल दिया गया। शाम के समय दरगाह पर सैय्यद अफसर अली नसीरी चिस्ती बिलग्राम शरीफ की ओर से चादर पेश गई। देर रात तक दरगाह के आसपास मेले जैसा माहौल रहा। दरगाह के आसपास सैकड़ों दुकानें सजी जिन पर देर रात तक खरीदारी होती रही। इस मौके पर असलम शेर खां, इलियास हुसैन, तारिक हुसैन खां आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...