संभल, दिसम्बर 2 -- सामूहिक विवाह जैसे पवित्र आयोजन में सोमवार को ऐसा अजीब व चौंकाने वाला मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। गवां थाना क्षेत्र की एक युवती का रिश्ता गुन्नौर क्षेत्र के युवक से तय हुआ था। हिंदू रीति-रिवाज से गोद भराई तक की रस्म पूरी हो चुकी थी और दोनों पक्षों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में पंजीकरण भी करा लिया था। लेकिन जब विवाह का शुभ दिन आया-दूल्हा बारात लेकर पंडाल पहुंच गया, मंडप सजा दिया गया, संगीत और शहनाई की धुनें बज उठीं. पर दुल्हन और उसके परिजन गायब! रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिंघौली कल्लू निवासी मुकेश की बेटी शिवानी का रिश्ता छह माह पहले धनारी थाना क्षेत्र के डुड़ाबाग निवासी ब्रह्मा कुमार पुत्र प्रकाश से तय हुआ था। गोद भराई के दौरान दूल्हे पक्ष ने सोने-चांदी के जेवर, नकद पैसे, कपड़े व अन्य उपहार द...