नई दिल्ली, अगस्त 10 -- जल्दी ही शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और जितने भी लड़के-लड़कियों की शादी फिक्स है। वो अपनी शॉपिंग में लग चुके हैं। लड़कियां तो अपने फैशन और ट्रेंड को लेकर काफी अवेयर रहती हैं। लेकिन ब्वॉयज अक्सर मार्केट में जाकर जो भी मिलता है वो खरीद लेते हैं। अगर आपकी कैटेगरी भी उन्हीं लापरवाह लड़कों में से एक है। तो शादी के लिए शेरवानी और कुर्ता पायजामा खरीदने से पहले जान लें कि इस साल वेडिंग सीजन में क्या ट्रेंड में रहेगा और कौन सी चीजें आउटडेटेड। इंस्टाग्राम पर वस्त्रम क्लोदिंग ब्रांड ने इन सारे ट्रेंड्स को शेयर किया है।शेरवानी विद दुपट्टा दूल्हे की शेरवानी हो या फिर इंडो-वेस्टर्न कुर्ता साथ में स्टोल तो रहता ही है। खासतौर पर हिंदू वेडिंग में स्टोल का महत्व रहता है। इस साल शेरवानी के कलर से कंट्रास्ट कलर के स्टोल का ट्रेंड...