संवाददाता, मई 31 -- यूपी के झांसी में कूलर की हवा को लेकर एक शादी में बवाल मच गया। भीषण गर्मी में हो रही शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के लिए खासतौर पर कूलर लगाया गया था लेकिन उसके आगे आकर बैठ गए कुछ युवकों के चलते हवा रुक गई। ऐसे में स्टेज पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन के चेहरे गर्मी से लाल हो गए। लड़की वालों ने यह देखा तो युवकों को टोक दिया। बस इतनी सी बात पर वे भड़क गए। फिर बवाल इतना बढ़ा कि लड़की के मोहल्लेवालों ने बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में शादी के पांडाल में कुर्सियां चलने लगीं। दोनों ओर से लोगों ने ताकत आजमाई और सारा सामान बिखेर कर रख दिया। घटना झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा की है। बताया जा रहा है कि कूलर के सामने बैठने वाले युवक बारात में आए थे। भीषण गर्मी के बीच वे हवा खा रहे थे तभी लड़की के भाई ने उ...