हरदोई, नवम्बर 28 -- अतरौली। शाहपुर मजरा नेवादा विजय में गुरुवार की रात डीजे रुका तो शहनाइयों की धुन थम गई। तमंचे से निकली गोली से खुशियां मातम में बदल गईं। जयमाल तक पहुंची रस्में जहां की तहां रह गईं। भांवर बिना पड़े दूल्हा थाने पहुंच गया। कुछ लोग भाग निकले। वहीं, डीजे मालिक के घर कोहराम मच गया। बेटी की शादी में विघ्न पड़ने से मंडप में सन्नाटा छा गया। दूल्हा-दुल्हन के अरमानों पर पानी फिर गया। भंवर की रस्म भी नहीं हुई। पुलिस दूल्हे को पूछताछ के लिए थाने ले आई। इस घटनाक्रम के बाद कन्या पक्ष में भी नाराजगी दिखी। शादी होगी या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। .. हम एक करोड़ की गाड़ी से चलते हैंमृतक के बेटे अमित ने बताया कि जब हमलावर झगड़े के समय धमकी दे रहे थे। तब कह रहे थे कि हम एक करोड़ की गाड़ी से चलते हैं। तुम्हारे डीजे की कीमत क्या है। ...