गोंडा, जून 11 -- पिता की तहरीर पर एक नामजद और तीन अज्ञात पर केस परसपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पसका रोड पर बीते रविवार को चौहान पुरवा के पास लाठी-डंडे व हॉकी से लैस लोगों ने शादी में रोड़ा डालने के उद्देश्य से विदा होने के बाद दूल्हा-दुल्हन की कार रोक कर जमकर तोड़फोड़ की थी। हमले में दूल्हा, कार चालक समेत तीन लोग घायल हुए थे। घटना के दो दिन बाद लड़की की पिता की ओर से पुलिस ने एक नामजद समेत चार आरोपियों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर तहरीर बदलवा कर मामले को हल्का करने का आरोप लगाया है। थानाक्षेत्र के ग्राम सकरौर के गंगा प्रसाद सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपने बेटी की शादी जिला बहराइच के थाना पखरपुर के ग्राम इटहुआ के अनूप सिंह के साथ तय की थी। इसके बाद द्वेष भावना से शिवम सिंह ने उसे धमकाया था यह...