हरदोई, सितम्बर 26 -- बिलग्राम। सरकार की ओर से गरीब परिवारों के लिए सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होना है। इसके लिए भव्य तैयारी कराई गई हैं। 65 दूल्हा-दुल्हन शनिवार को सरकार के आशीर्वाद के साथ दांपत्य सूत्र में बंधेंगे। एसडीएम एनराम ने बताया कि बीजीआर कॉलेज ग्राउंड पर भव्य तैयारी कराई गई हैं। सीओ रवि कुमार सिंह, बीडीओ नीरज कुमार शर्मा और कोतवाल अरविंद कुमार राय कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे। एसडीएम ने बताया की पूरे ग्राउंड को विवाह स्थल की तरह सजाया गया है। सरकार की ओर से तोहफा भी दिया जाएगा। इसके बाद सभी अतिथियों और उनके परिजनों के लिए खाने का भी इंतजाम किया गया है। एसडीएम का कहना है कि वैवाहिक समारोह ऐसा होगा जैसा परिवारों में होता रहा है। सीओ ने पर्याप्त पुलिस फोर्स को भी लगाया है। नगर पालिका प्रशासन को सफाई और पानी का इंतजाम के साथ ...