रामपुर, नवम्बर 28 -- स्वार क्षेत्र के गांव समोदिया में ग्राम प्रधान ने सरकारी अभियानों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। गुरुवार को एक शादी समारोह में, गांव समोदिया के प्रधान आरिफ अंसारी ने दूल्हे की बारात रवाना होने से पहले एक अनूठी पहल की। उन्होंने दूल्हा और उसके परिजनों का मतदान सत्यापन कराया हैं।गांव समोदिया निवासी जसीम पुत्र शफीक की बारात गुरुवार को जानी थी। बारात निकलने की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। तभी ग्राम प्रधान आरिफ अंसारी मौके पर पहुँचे।प्रधान आरिफ ने दूल्हे और बारात में शामिल होने वाले परिजनों से आग्रह किया कि वे पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपना और अपने परिवार के सदस्यों का मतदान सत्यापन करा लें।प्रधान आरिफ अंसारी ने कहा कि एक तरफ जहाँ हम परिवार के सदस्य बन रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हमें द...