नई दिल्ली, जून 9 -- यूपी के मथुरा में सुरीर कोतवाली क्षेत्र के एक मैरिज होम में उस समय हंगामा हो गया, जब दूल्हा बदलने का आरोप लगाते हुए लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। समझाने की कोशिश भी की लेकिन बात नहीं बनी और बारात को बगैर दुल्हन की ही बैरंग लौटा दिया गया। सुरीर कोतवाली के गांव कराहरी निवासी एक व्यक्ति के बेटों का रिश्ता आगरा के गांव खड़िया निवासी की बेटियों के साथ तय हुआ था। बेटी वाला आगरा से बेटियों को लेकर टैंटीगांव स्थित मैरिज होम में शादी के लिए पहुंच गया। इस दौरान गांव कराहरी से दोनों भाइयों की बरात भी मैरिज होम पहुंच गई। दूल्हा बने दोनों भाई शादी की रस्म शुरू होने के इंतजार में एक कमरे में बैठे थे। शादी समारोह में डीजे पर डांस चल रहा था और कुछ बाराती खाना खा रहे थे। उसी समय कमरे में बैठे ...