कुशीनगर, मई 15 -- खड्डा नगर पंचायत को बने 44 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी यह कई सुविधाओं से वंचित है। न ही यहां के बाजार विकसित हुए और न ही वार्डों की हालत में आमूलचूल परिवर्तन ही हो सका है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते नगर पंचायत का उस तरह से विकास नहीं हो पा रहा है, जिस तरह से होना चाहिए था। यहां आज भी लोग सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। पेयजल की व्यवस्था कुछ हद तक ठीक तो हैं, लेकिन इसमें भी सुधार किए जाने की जरूरत है। बरसात से पहले मुख्य नालों की सफाई भी जरूरी है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने अपनी बात को बेबाकी से साझा किया। देवरिया जिले का हिस्सा रहे खड्डा को 18 अगस्त, 1981 को नगर पंचायत का दर्जा मिला था। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक दीपलाल भारती इसके पहले चेयरमैन रहे और उनका कार्यकाल...