सुल्तानपुर, मई 17 -- सुलतानपुर। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर यह है, अब उनके घरों की टोटियों में पानी की आपूर्ति जल्द ही मिलनी शुरू होगी। लंबे समय से पानी के के संकट से जूझ रहे मोहल्लेवासियों के समस्या का निदान होगा। क्योंकि जल निगम द्वारा छोड़े गए ओवर हेड टैंक निर्माण कार्य को नगर पालिका ने टेकओवर कर उसे पूरा करा रही है। 55 करोड़ रुपए की धनराशि से पेयजल विस्तार की इस परियोजना जल्द पूरी होगी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरी होने पर शहर में 16 हजार किलो लीटर पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। वित्तीय वर्ष 2009-10 में तत्कालीन सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.संजय सिंह की पहल पर शहर में पेयजल विस्तार की योजना बनाई गई थी। योजना को पूरा कराने के लिए कुल 85 करोड़ रुपए प्रस्ताव किया गया था। इसमें शहर के अंदर वर्ष 203...