सिमडेगा, अप्रैल 30 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर बीडीओ एवं सीओ से मिल कर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जमीन से संबंधित समस्याओं का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। विधायक ने अबुआ आवास योजना, मईया सम्मान योजना, जल नल योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, राशन कार्ड, कल्याण, सांख्यिकी, श्रम प्रवर्तन, छात्रवृति, आंगनबाड़ी, राजस्व विभाग व अन्य विभाग से चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ली। विधायक ने कहा कि दूर दराज से ग्रामीण अपनी समस्या लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं। इन ग्रामीणों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा कराएं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। मौके पर जिला विध...