रुद्रपुर, अप्रैल 18 -- रुद्रपुर। नगर का प्राचीन अटरिया मेला इस समय पूरे सबाव पर पहुंच चुका है। मेला दिन प्रतिदिन रंगत में आ रहा है। मेले में पहुंचने वाले भक्त मां अटरिया के दर्शन कर आर्शीवाद भी ले रहे हैं। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी से शुरू हुआ मेला अब पूरे शबाब में आने लगा है। सुबह से ही मेले में लोगों के पहुंचने लगे। मेला परिसर में श्रृंगार सामग्री, खिलौने, घरेलू उपयोग की सामग्री की दुकानों के साथ ही खानपान की दुकानें लगी हैं। लोग खूब खरीददारी भी कर रहे हैं। नगर के साथ ही दूर-दराज से लोग मेले में शिरकत कर रहे हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए मेले में झूले लगे हुए हैं। मंदिर कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि पांच अप्रैल को माता का डोला धूमधाम से मंदिर पहुंचा था उसी दिन से मेला श...