देहरादून, अक्टूबर 7 -- उत्तराखंड में मानो समय से पहले ही ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी ने श्रद्धालुओं की कंपकंपी छुड़ा दी है। बारिश और बर्फबारी ने पारा 6 डिग्री तक कम कर दिया है। बद्रीनाथ धाम में तो कल दर शाम से जारी बारिश अब भी जारी है। ऐसे में वहां दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना कपना पड़ रहा है।हेमकुंड में 2 फीट से अधिक बर्फ जमी,बर्फबारी जारी सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहब में अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है खबर लिखे जाने तक हेमकुंड साहब में दो फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है वहीं पैदल मार्ग में भी अब धीरे-धीरे बर्फ जमने लगी है पैदल यात्रा मार्ग में अटला कोटी से हेमकुंड तक 6 इंच बर्फ जम चुकी है। बता दें कि आगामी...