हाजीपुर, सितम्बर 10 -- मुकुंदपुर सिंघाड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने किया सड़क जाम महुआ ताजपुर सड़क पर कुशहर के पास जमा होकर की नारेबाजी, बच्चों के साथ उनके अभिभावको ने भी जताया आक्रोश महुआ,एक संवाददाता। दूर के स्कूल में टैग कर दिए जाने से मुकुंदपुर सिंघाड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावकों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर उतर आए। उन्होंने मंगलवार को महुआ ताजपुर सड़क को कुशहर के पास अवरुद्ध कर दिया। जिससे कुशहर जंदाहा सड़क भी जाम रही। सड़क पर उतरे बच्चों और उनके अभिभावकों का कहना था कि पीएम श्री उच्च विद्यालय सिंघाड़ा में वर्ग 6 से लेकर 8 तक के बच्चों को टैग किया गया है। जिसकी दूरी उक्त स्कूल से करीब ढाई से 3 किलोमीटर है। लंबी दूरी जाने में छोटे-छोटे बच्चों को दिक्कत होगी। लोगों का कहना है कि इस स्कूल में बच्चों को...