जमशेदपुर, जुलाई 10 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की बीएड सेकंड सेमेस्टर की छात्राओं को एक माह के इंटर्नशिप के लिए जिला भर के विभिन्न स्कूलों में भेजा जा रहा है। जिन छात्राओं का सेंटर दूर पड़ रहा है, उनमें काफी नाराजगी है। क्योंकि छात्रों के सामने सुरक्षा और आने-जाने को लेकर काफी परेशानी आ रही है। किसी को जमशेदपुर से 60 तो किसी को 40 किलोमीटर दूर भेज दिया गया है। आज करीब 200 छात्राएं उपायुक्त से गुहार लगाने पहुंचीं। उनकी मांग थी कि उन्हें शहर के ही किसी स्कूलों में दिया जाए, क्योंकि दूर जाना छात्राओं के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक तो पैसे खर्च, दूसरा समय की बर्बादी होगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी छात्राओं का दूर जाना ठीक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...