मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- नगर में विभिन्न स्थानों पर भगवान श्री गणेश जन्मोत्सव के दूसरे दिन भक्तों ने भगवान गणेश को दूर्वांकर भेंट कर पूजा अर्चना की तथा मोदक का भोग लगाया गया। गुरुवार को पंचमुखी स्थित श्री तुलसा मंदिर में पं. हेमन्त शास्त्री ने दूर्वांकर भेंट कर पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। श्री गणपति खाटूश्याम मंदिर में सुबह पूजा अर्चना कर 56 भोग लगाया गया। दोपहर में भजन व कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा शाम 7.30 बजे बधाई उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नई मंडी की बड़ी धर्मशाला में श्री सिद्धि विनायक गणेश जन्मोत्सव समिति द्वारा सुबह शहस्त्र फलों के द्वारा गणपति पूजा हुई। केशवपुरी स्थित नानूपुरी के मंदिर में पं. कृष्णा भारद्वाज द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। शहर के अनेक मंदिरों व घरों में स्थापित गणेश जी की पूजा अर्चना कर भगवान गणेश क...