कन्नौज, जुलाई 17 -- कन्नौज। परिषदीय विद्यालयों में 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के विलय आदेश हुआ थाl जिसमें जलालाबाद इलाके के तीन विद्यालयों को विलय कर दिया गया l विलय हुए स्कूलों के छात्र दूरी होने की वजह से प्राथमिक स्कूलों में नहीं पहुंच रहे हैंl उन्होंने प्राइवेट स्कूलों का रुख कर लिया है l अभिभावकों का कहना है विद्यालय की दूरी अधिक होने की इए से बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे हैं । जलालाबाद ब्लाक क्षेत्र में 72 प्राथमिक विद्यालय एवं 26 26 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैंl जिसमें से देवीपुरवा घाटी पूर्व भी हैं उनके लिए भूर्जनी प्राथमिक विद्यालय को वहीं के पास के विद्यालयों पर विलय किया गया था l इस विद्यालय में 35 बच्चे अध्यनरत थे l जिन्हें उसी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामित किया गयाl इस विद्यालय की छात्र संख्या...