श्रावस्ती, जनवरी 16 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। जमुनहा विकास क्षेत्र के सेमरहनिया घाट पर राप्ती नदी में पुल न होने से लोगों को परेशानी होती है। लोगों को या तो पांच किलोमीटर की दूरी 30 किलोमीटर तक तय करनी पड़ती है या फिर जान जोखिम में डाल कर कुछ दूर पैदल और कुछ दूरी तक नाव से नदी पार करनी पड़ती है। कई बार मांग के बाद भी नदी पर पुल नहीं बनवाया जा रहा है। विकास क्षेत्र जमुनहा के नासिरगंज से सेमरहनिया जाने की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है। इस क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन गांव हैं जिन्हें जान जोखिम में डाल कर नदी पार करके नासिरगंज व अन्य स्थानों के लिए आना जाना पड़ता है। नदी पार करने से बचने के लिए लोगों को 30 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। नदी का फैलाव दूर तक है। कुछ दूरी तक पानी कम होने के कारण लोगों को साइकिल, बाइक व पैदल से नदी पार करनी पड़ती...