गाजीपुर, अप्रैल 20 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद के कस्बा बाजार को जोड़ने वाली दूरहिया मोड़ से बुद्धिपुर तक सड़क खराब और बदहाल होने से लोगों की परेशानी का कारण बन गई है। कांग्रेस पार्टी के नेता नसीम अख्तर के अलावा समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रजनीकांत यादव, शांति एकता कमेटी के नेसार अहमद खान वारसी, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के नगर अध्यक्ष इजहार खान, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता सहित आदि लोगों ने बताया कि पालिका कस्बा बाजार को जोड़ने वाली दूरहिया मोड़-बुद्धिपुर संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जगह-जगह मार्ग टूट गए है। इस मार्ग से बड़ी संख्या दो पहिया वाहनों के साथ राहगीरों की आवाजाही रहती है। लेकिन जिम्मेदार बदहाल बन चुकी सड़क की मरम्मत कराने के लिए मूक दर्शक ब...