नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, व. सं.। राजधानी के पत्राचार स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें छात्रों को अलग-अलग विषय के बारे में सूचना दी जाएगी। कक्षा 12वीं के विज्ञान, कला व अलग-अलग संकाय के लिए 15 कार्यक्रम होंगे। यह कार्यक्रम 28 दिसंबर तक संचालित होंगे। 10वीं कक्षा के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था है। शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर परिपत्र जारी किया है। इसे लेकर केंद्र प्रमुख को छात्रों व अभिभावकों को सूचित करने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...