देवघर, नवम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। इग्नू अध्ययन केन्द्र, कोड-87012, डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह में शनिवार को जुलाई 2025 सत्र के नामांकित छात्रों के बीच अभिप्रेरणा बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह मौजूद थे। सर्वप्रथम सामूहिक रूप से इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक, शिक्षार्थी समूह तथा इग्नू अध्ययन केंद्र के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर बैठक प्रारंभ किया गया। मौके पर इग्नू अध्ययन केंद्र 87012 के समन्वयक अनंत कुमार सिन्हा ने क्षेत्रीय निदेशक एवं नामांकित शिक्षार्थियों का अभिवादन करते हुए कहा कि दूरस्थ शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है। इग्नू के शिक्षार्थी या तो सरकारी सेवा या निजी सेवा में कार्यरत रहे या नियमित रूप से अध्ययनरत रहें। उनकी व्यावहारिक परेशानियों के ...