दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। सीएम लॉ कॉलेज की शैक्षणिक गरिमा को वापस लाने तथा आधारभूत संरचना को अत्याधुनिक बनाने के लिए ठोस पहल की जा रही है। कामकाजी महिलाओं, सुदूर देहाती क्षेत्रों में रहने वाले कमजोर तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को शीघ्र चालू करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सोमवार को कुलपति डॉ. संजय चौधरी के साथ उनके आवासीय कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई औपचारिक मुलाकात के बाद ये बातें कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कुलपति के साथ भेंट में हुई चर्चाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि सीएम लॉ कॉलेज में आधारभूत संरचना के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास, लाइब्रेरी सहित अन्य सभ...