दरभंगा, दिसम्बर 6 -- दरभंगा। वर्ष 2020-21 से बंद पड़े लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को फिर से शुरू करने के लिए स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से पत्र तथा फोन के माध्यम से आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि नौकरीपेशा युवाओं तथा कामकाजी महिलाओं के लिए यह संस्थान वरदान साबित होगा। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बंद होने से कामकाजी युवाओं तथा महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...