दरभंगा, जुलाई 6 -- दरभंगा। दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र के दोनों विश्वविद्यालयों के साथ विभिन्न कॉलेजों में पठन-पाठन के साथ वहां की आधारभूत संरचना में सुधार के लिए व्यापक पहल की जा रही है। लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में शीघ्र पठन-पाठन चालू किया जाएगा, जबकि बिरौल के जेके कॉलेज में भी शीघ्र ही बीएड की पढ़ाई शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। ये बातें राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान से पटना स्थित राजभवन में भेंट करने के बाद दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। राज्यपाल के साथ मुलाकात के दौरान सांसद डॉ. ठाकुर ने उन्हें मिथिला खासकर दरभंगा की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार तथा वर्षों से लंबित विषयों से अवगत कराते हुए कहा कि लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को यथाशीघ्र शुरू किया जाना आवश्यक है ताकि...