लोहरदगा, जून 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती पहाड़ी गांव के ग्रामीणों को आज भी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थिति यह है कि आजादी के सात दशक बाद भी जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण को प्राकृतिक जल स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। जबकि जिले के पेशरार प्रखंड के हेसाग पंचायत के पुनदाग, हेंदेहास, बिढ़नी आदि गांव के 95 फीसदी ग्रामीण जनजातीय समाज से आते हैं। आज भी गांव के ग्रामीणों को पेयजल के जुगाड़ में कई किलोमीटर का पहाड़ी रास्ता तय करना पड़ता है। जबकि केंद्र सरकार की ये सोच थी कि हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचे, पर आज भी इन गांव के ग्रामीणों के लिए घर-घर तक नल से जल पहुंचना सपना है। ग्रामीणों की मांग है कि केंद्र सरकार की योजना को अम...