बिजनौर, अप्रैल 10 -- डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की समिति की बैठक आयोजित हुई। बुधवार को डीएम ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी एक महत्वपूर्ण समाजसेवी संस्था है, जिसे क्रियाशील रह कर जनहित के कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में रेडक्रास सोसायटी को पूरी तरह क्रियाशील रहें और आमजन को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित और सेवा भाव के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य कैंपो का आयोजन करें तथा प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित उनको प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कौशलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 मनोज सेन, डॉक्टर प्रभा रानी, उपायुक्त मनरेगा...