चम्पावत, सितम्बर 20 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने दूरस्थ क्षेत्र की संचार सुविधा में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। दूरसंचार समिति की बैठक में उन्होंने भारत नेट फेज-3 परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों, चौकियों और थानों में कनेक्टिविटी सुचारू रखने को कहा। शैडो एरिया और दूरस्थ क्षेत्र में नेटवर्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि कलसुनिया में टावर लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। निजी कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि टनकपुर से सूखीढांग तक निर्माण कार्य प्रगति पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...