रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 11 -- जनपद प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों, आपदा पुनर्निर्माण योजनाओं एवं केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दूरस्थ क्षेत्रों का फील्ड भ्रमण कर जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। मुख्यालय पहुंचे सचिव ने मानसून सीजन में हुई आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति, आवश्यक बजट एवं शासन स्तर पर लंबित मामलों की जानकारी ली। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि जनपद में पीएमजीएसवाई, एनएच और लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित सड़क एवं पुल निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि केदारनाथ क्षेत्र में हेलीपैड मरम्मत कार्यों के...