चम्पावत, जून 19 -- चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने दूरस्थ क्षेत्रों की संचार सुविधा में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। जिला टेलीकॉम समिति की बैठक में उन्होंने पंचायत चुनाव को देखते हुए संचार व्यवस्था पुख्ता रखने को कहा। उन्होंने बीएसएनएल के टावरों को कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने हर टावर में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। कहा कि सोलर प्लांट की स्थापना के लिए धनराशि जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा। डीएम ने सीमांत बाटनागाड़, पूर्णागिरि व वालिक क्षेत्र में नेटवर्क सेवा तत्काल बढ़ाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...