फतेहपुर, अगस्त 30 -- फतेहपुर, संवाददाता। आधुनिक युग में गांवो के बढ़ते विकास के साथ डिजिटल की कवायदों ने जोर पकड़ लिया है। सरकारी व्यवसायिक संस्थाओं के अलावा पांच फीसदी आबादी को भी योजना से जोड़ा जाएगा। दूरसंचार समृद्ध मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी गई है। जिसकी जिम्मेदारी बीएसएनएल को सौंपी गई है। शहरों की तर्ज में गांवों में भी डिजिटल क्रांति की ओर कदम बढ़ चुके है। दूर संचार समृद्ध मॉडल ग्राम पंचायत के तहत प्रत्येक ब्लॉक की एक एक ग्राम पंचायतों में डिजिटल सेवाएं प्रदान किया जाना है। वर्तमान में पायलट प्रोजेक्ट से बहुआ ब्लॉक की गाजीपुर ग्राम पंचायत व विजयीपुर की सोनेमऊ का चयन किया गया है। इस पहल में चयनित पंचायतों में पांच सरकारी संस्थानों, पांच व्यावसयिक संस्थानों व गांव के कम से कम पांच फीसदी परिवारों को ...