रांची, जुलाई 7 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। दूरसंचार विभाग के सलाहकार समिति के नव नियुक्त सदस्यों के सम्मान में सोमवार को गेतलसूद डैम इंटेक साइड में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जसपुरिया सेवा केंद्र ने किया था। नवनियुक्त सदस्य जैलेन्द्र कुमार, राजन साहू और गोपाल चौधरी का अनगड़ा, सिल्ली, नामकुम ओरमांझी, राहे प्रखंड के जसपुरिया सेवा केंद्र के सेवा प्रमुखों और पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र और फलदार पौधे देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि रांची भाजपा महानगर के मुकेश मुक्ता ने कहा कि हर समय जनता के साथ खड़े रहने वाले जैलेन्द्र कुमार को दूरसंचार जैसे महत्वपूर्ण विभाग में सलाहकार बनाना गर्व की बात है। राजन साहू और गोपाल चौधरी को भी जिम्मेवारी देना सराहनीय है। जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि वे इस जिम्मेवारी को जनहित में कर्तव्यनिष्ठता के साथ निर...