मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दूरसंचार के रतवारा केंद्र में पदस्थापित दूरसंचार पदाधिकारी सविता कुमारी के गले से हीरा जड़ित सोने की चेन बाइकर गैंग के दो शतिरों ने छीन ली। घटना कच्ची-पक्की महादेव नगर की गली में बीते 12 अगस्त को हुई। वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार दोनों शातिर सीसीटीवी में दिखे हैं। इस संबंध में सदर थाने में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रतवारा दूरसंचार केंद्र से पैदल ही शाम करीब साढ़े चार बजे अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में घर से कुछ दूर पहले ही बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आया। बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था और पीछे बैठे युवक ने चेक शर्ट पहन रखा था। दोनों हट्टे-कट्टे थे। बाइक में नंबर प्लेट नहीं था। बाइक पर पीछे बैठे शातिर ने झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली...