चमोली, जनवरी 29 -- जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने दूर संचार निगम की सुस्त कार्य प्रणाली पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने दूर संचार निगम के अधिकारियों को कार्य प्रणाली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं बुधवार को जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने चमोली के दूरस्थ क्षेत्रों में संचार सेवा विस्तार के लिए दूर संचार निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया तहसील एवं विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करें और संचार विहीन क्षेत्रों को नेटवर्क सुविधा से आच्छादित किया जाए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में प्रस्तावित मोबाइल टावर लगाने और संचार सेवा का विस्तारीकरण कार्यों में तेजी लाई। संचार विहीन पिंडवाली गांव में भी शीघ्र संचार सेवा शुरू करें। निज...