अररिया, सितम्बर 11 -- खगड़िया। चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के दूरसंचार चौक के पास गुरुवार को एक ई रिक्शा व बाइक के बीच हुए टक्कर में ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी चालक की पहचान शहर के हाजीपुर मोहल्ले के रहने वाले मनोज कुमार के रूप में की गई है। वहीं जख्मी ई रिक्सा चालक ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक ने ई रिक्शा में जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...