नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि भारत ने सिर्फ 22 महीनों में अपने 99 फीसदी गांवों को 5जी से जोड़ा है। इसके साथ ही, अपनी 82 फीसदी आबादी को नेटवर्क सुविधा प्रदान की है। मंगलवार को भारत टेलीकॉम- 2025 सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने भारत की दूरंसचार यात्रा, अभी तक की उपलब्धि और भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमने पूरे भारत में डिजिटल हाईवे बनाया है। यह केवल संचार सेवा नहीं, बल्कि बुनियादी ढांचे की संरचना है, जो 1.4 अरब नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, शासन और आर्थिक अवसर तक पहुंच प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाती है। मंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन नवाचार, सहयोग और समावेशी विकास के ज़रिए वैश्विक कनेक्टिविटी को लेकर भारत के इरादे को दर्शाता है। जब ...