प्रयागराज, मार्च 5 -- एसआरएन अस्पताल में पेट के कैंसर का दूरबीन विधि से ऑपरेशन शुरू हो गया। अस्पताल में एक पखवाड़े में तीन गंभीर मरीजों का आपॅरेशन करके नया जीवन दिया गया। इसमें 50 वर्षीय एक महिला को पित्ताशय कैंसर था, जिसका दूरबीन विधि से रेडिकल कोलेसिस्टेक्टॉमी किया गया। ऑपरेशन के बाद महिला अब तरल भोजन लेने लगी है। वहीं झूंसी के 40 वर्षीय एक व्यक्ति के मलद्वार में कैंसर था। ऑपरेशन के पांच दिन बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई। दोनों मरीजों का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शबी अहमद के निर्देशन में किया गया। दोनों मरीज आयुष्मान योजना के लाभार्थी थे। डॉ़ शबी ने बताया कि दूरबीन विधि से ऑपरेशन में जटिलता कम रहती है। मरीजों को कम दर्द के साथ जल्दी आराम मिलता है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा कि दूरबीन ...