प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- एसआरएन अस्पताल के सर्जरी विभाग की ओर से एक जटिल ऑपरेशन करके बड़ी उपलब्धि हासिल की गयी। 28 वर्षीय युवक को लंबे समय से गुदा भ्रंश (रेक्टल प्रोलैप्स) की समस्या थी। कई निजी अस्पतालों में इलाज के बावजूद जब आराम नहीं हुआ, तब एसआरएन में सर्जरी विभाग के डॉक्टरों से संपर्क किया। जांच के बाद सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक) से सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थित सामान्य है। डॉ. वैभव श्रीवास्तव के अनुसार, बच्चों में यह समस्या बार-बार दस्त के कारण या वयस्कों में पुरानी कब्ज, अधिक जोर लगाने, गर्भावस्था व प्रसव के बाद आमतौर पर देखी जाती है। समय पर इलाज न होने पर रोगी को गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। दूरबीन विधि से की गई सर्जरी में कम दर्द, कम रक्तस्राव और शीघ्र ...