श्रावस्ती, नवम्बर 18 -- श्रावस्ती,संवाददाता। भिनगा में निजी अस्पतालों की मनमानी व लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों आकाश नर्सिंग होम में पथरी से पीड़ित महिला को दूरबीन से ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया और उसके पेट में दस चीरे लगा दिए। इससे महिला की हालत खराब हो गई तो उसे परिजनों ने लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया। इसे लेकर परिजनों ने डीएम से शिकायत की थी। जिस पर सीएमओ ने मौके पर पहुंच कर जांच की और खामियां मिलने पर नर्सिंग होम को सील कर दिया है। सिरसिया थाना क्षेत्र के जोखवा बाजार निवासी ब्रह्मानन्द तिवारी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर भिनगा में संचालित आकाश नर्सिंग होम के चिकित्सकों पर गलत आपरेशन का आरोप लगाया है। ब्रह्मानन्द का आरोप है कि उसकी पत्नी को पथरी की शिकायत थी। नर्सिंगहोम में दिखाया तो दूरबीन से आपरेशन करने को कहा...