घाटशिला, अप्रैल 14 -- मुसाबनी। आज पूरा देश संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती मना रहा है। इन्हीं के द्वारा लिखे गए संविधान में देश के आम नागरिकों को कानूनी तौर पर कई मौलिक अधिकार दिए गए हैं, जिसमें से एक स्वास्थ सुविधा भी है। परंतु मुसाबनी प्रखंड स्वास्थ्य सुविधा के लिए तरस रहा है। यहां एक भी ऐसा अस्पताल या नर्सिंग होम नहीं है, जहां की लोग अपना उचित इलाज करा सकें। उन्हें बीमार होने पर अच्छे इलाज के लिए जमशेदपुर या अन्य शहरों की ओर अपने मरीज को लेकर भागना पड़ता है, जबकि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा इस जिला का सबसे बेहतर और सुंदर 300 बेड का सभी सुविधाओं से लैस अस्पताल हुआ करता था, जो सभी माइंस बंद होने के बाद अस्पताल भी बंद हो गया है। परंतु झारखंड बनने के बाद अब तक जितनी भी सरकारें बनी उन्होंने अगर दूरदर्शिता द...