जमुई, नवम्बर 17 -- झाझा,निज संवाददाता डाउन की नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो सुपरफास्ट टे्रन से सफर कर रहे एक शख्स के कब्जे से 70 लाख रूपए की बड़ी रकम बरामद हुई है। बताया जाता है कि नोटों की बंडलों से भरी बैग लेकर नई दिल्ली से उक्त टे्रन पर सवार हुआ आरोपी उक्त कैश को हावड़ा में किसी को देने के लिए जा रहा था। रविवार को झाझा के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एवं रेल पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त कार्रवाई में सत्तर लाख रूपए नकद की बरामदगी के अलावा पुलिस ने प.बंगाल के प.मिदनापुर जिले के दासपुर थाना सतपोता गांववासी श्यामसुदर दास नामक संदिग्द्ध को भी हिरासत में ले लिया बताया है। साथ ही बरामद रकम की बावत जमुई व भागलपुर के आयकर अधिकारियों को भी विधिवत सूचना दे दिए जाने की बात बताई गई है। धराए शख्स ने खुद को दिल्ली के करोलबाग,विष्णु मंदिर मार्ग हरे कृष्णा हरे राम मं...