धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद। बीकानेर मंडल में डबलिंग कार्य के मद्देनजर धनबाद होकर चलने वाली सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस जनवरी में दो दिन बदले रूट से चलेगी। 12259 सियालदह-बीकानेर दूरंतो एक्सप्रेस 21 और 22 जनवरी को रेवाड़ी, जयपुर, मेड़ता रोड, अलवर, जयपुर, डेगाना होकर चलेगी। 22 और 23 जनवरी को इसी रूट से ट्रेन लौटेगी। 12372 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस बीकानेर, मेड़ता रोड, नोखा, नागौर, मेड़ता रोड आठ, 15 और 22 जनवरी को बदले रूट से चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...