चम्पावत, अप्रैल 24 -- चम्पावत। पाटी ब्लॉक के दूबड़ सहकारी समिति में तैनात सचिव जय राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एडीओ सहकारिता ने सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। समिति सचिव पर 81 लाख रुपये से अधिक का गबन करने का आरोप है।सहकारिता विभाग के एडीओ अनिल जोशी ने पाटी थाने में बुधवार देर रात दूबड़ समिति सचिव जय राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 316, 318, 336 और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सचिव पर किसानों के लोन की धनराशि 81,08,848 बैंक में जमा नहीं करने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...