चम्पावत, अप्रैल 10 -- पाटी। दूबड़ साधन सहकारी समिति में किसानों का क्रमिक अनशन जारी है। मांगों को लेकर किसानों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने समिति में हुए घपले की जांच की मांग की। गुरुवार को दूबड़ समिति में किसानों का आंदोलन 38वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। उत्तराखंड किसान संगठन के बैनर तले नरेंद्र उत्तराखंडी, खष्टी बल्लभ सकलानी, त्रिभुवन सकलानी, केशव भट्ट, खुशाल बोहरा क्रमिक अनशन पर बैठे। कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन किया जाएगा। यहां काशी राम, भुवन राम, प्रकाश राम, केशव राम, दया राम, नवीन राम, मोहन राम, प्रयाग दत्त, शंकर दत्त, उत्तम सिंह, घनश्याम आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...